आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ दौरे पर रहे जहा संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था सभी धर्म और जातियों के लोगों को साथ लिए बिना नहीं चल सकती है। लोकसभा और विधानसभाओं में सभी भारतीयों की आवाज जबतक सुनी नहीं जाएगी, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था का कुछ नहीं हो सकता है।”
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में हिंसा में कमी आई है क्योंकि यहां की सरकार लोगों की आवाज सुनती है। आज देश की हालत सबको पता है। बाकी प्रदेशों में किसान आत्महत्याएं, बदहाल अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी ये सब समस्याएं हैं। मैं स्पष्टता से कहना चाहता हूं कि जब तक देश के सभी लोगों को एक साथ जोड़ा नहीं जाता, ये समस्याएं नहीं मिटेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि सबकी आवाज विधानसभा और लोकसभा में सुनाई नहीं देगी, तब तक बेरोजगार और अर्थव्यवस्था का कुछ नहीं किया जा सकता है। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ में किसानों, आदिवासियों, युवाओ, माताओं-बहनों को साथ लेकर राज्य को आगे ले जाया जा रहा है। हिंसा कम हुई है और अर्थव्यवस्था बाकी प्रदेशों से आगे बढ़ रही है
आगे राहुल गांधी ने कहा कि आज देश की हालत सबको पता है। किसान आत्महत्याएं, बदहाल अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी ये सब समस्याएं हैं।
राहुल ने कहा कि मैं स्पष्टता से कहना चाहता हूँ कि जब तक देश के सभी लोगों को एक साथ जोड़ा नहीं जाता, ये समस्याएं नहीं मिटेगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अागे कहा कि मैं चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ की सरकार में, छत्तीसगढ़ को चलाने में आदिवासियों की आवाज सुनाई दे और आपके विचार शामिल किए जाएं