
देशभर में नागरिकता कानून को लेकर चल रहे बवाल के बीच कांग्रेस अपने स्थापना दिवस पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हर प्रदेश में फ्लैग मार्च का आयोजन कर रही है
134वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी आज देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ के संदेश के साथ फ्लैग मार्च निकालेगी।
।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक शनिवार को पार्टी की ओर से देशभर में ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ के संदेश के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाएगा तथा विभिन्न स्थानों पर पार्टी के नेता संबंधित राज्यों की भाषाओं में संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे।
नागरिकता संशोधन विधेयक, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मुद्दों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि जब-जब भारत के संविधान को चुनौती दी जाएगी और देश को प्रगति के पथ से उतारने का प्रयास होगा, तब-तब कांग्रेस पुरजोर ढंग से आवाज उठाएगी।
इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली में देश बचाओ रैली में भी ये संदेश दिया था कि अब सड़क पर आंदोलन करने का समय आ गया है और साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली में सत्याग्रह भी किया था।