
राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद भले ही सोनिया गांधी ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष पद को संभाल लिया हो मगर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की मांग शुरू कर दी। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पार्टी के काम-काज को संभालने के लिए मनाया था मगर अब पार्टी नेता चाहते हैं कि सोनिया गांधी ही पूर्णकालिक अध्यक्ष बनी रहें।
इसी सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने सोनिया गांधी को पार्टी का पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष होना चाहिए, उन्हें अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नहीं बुलाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को इस तरह की अनिश्चित स्थिति में नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने स्वेच्छा से राहुल गांधी के लिए पार्टी के शीर्ष पद को छोड़ दिया था. राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
कर्नाटक के पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली ने कहा कि किसी अन्य व्यवस्था के अभाव में, विशेषकर जब राहुल गांधी सक्रिय होने के लिए तैयार नहीं हैं, मुझे लगता है कि किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी और मेरे हिसाब से सोनिया गांधी को अध्यक्ष होना चाहिए.
अगस्त 2019 में सोनिया गांधी को पार्टी अंतरिम अध्यक्ष चुना गया था. इससे पहले सोनिया गांधी ने 1998 से लेकर 2017 तक कांग्रेस की कमान संभाली थी, जिसके बाद राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त करेगी जिसके लिए कुछ लोगो का राय है कि राहुल गांधी को पुनः पद संभालना चाहिए जबकि कुछ नेताओं का मानना है कि सोनिया ही पूर्णकालिक अध्यक्ष बन जाए।