आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद यह लगातार चर्चा थी की चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा कांग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं इस पर उन्होंने पहले ही कहा था कि वह घरवापसी करते हुए कांग्रेस परिवार में शामिल होंगी लेकिन किन्ही-न-किन्ही वजहों से वो औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता नहीं ले पा रही थी मगर कल उन्होंने ये औपचारिकता भी पूरा किया और अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली।
आप पार्टी की पूर्व विधायक अलका ने सदस्यता ग्रहण करने के लिए पांच रुपये की पर्ची भी कटाई। बीते शुक्रवार को अलका लांबा कहा था कि कुछ कारणों की वजह से मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकी। लेकिन अब मैं कल यानी शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करूंगी।
अलका ने सदस्य ग्रहण करने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा , ‘आज कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंच कर दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी श्री पी सी चाको जी, जिला चांदनी चौक अध्यक्ष उस्मान जी, जिला आदर्श नगर अध्यक्ष जिंदल जी व अन्य नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।”
कॉंग्रेस सदस्य बनने पर गर्व महसूस कर रही हूं।’
अलका ने एक अन्य ट्वीट में में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया और लिखा
“आज दुपहर 3 बजे , काँग्रेस मुख्यालय 24अकबर रोड में मैं अपने साथियों के साथ काँग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करुँगी.
मैं सोनिया गांधी जी, @RahulGandhi जी एवं काँग्रेस परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करती हूँ,मुझे एक बार फिर परिवार के सदस्य के तौर पर स्वीकार कर सम्मान देने पर”