कांग्रेस का NDA पर हमला : बिहार में बच्चे मर रहे और NDA सांसद गोवा में जश्न मना रहे हैं

बिहार के मुजफ्फरपुर में इन्सेफ्लाइटिस से मौतों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने बिहार के जमुई से LPG सांसद चिराग पासवान की गोवा की तस्वीरें ट्विटर के जरिये से शेयर किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इन तस्वीरों के साथ सांसद पर आरोप भी लगाया है।

राधिका ने ट्वीट करते हुए लिखा है ‘ये है मौसम वैज्ञानिक रामविलास पासवान के चिराग, बिहार जमुई से सांसद चिराग। हर घंटे मासूम मर रहे है, ममता बिलख रही है और पूरा सूबा सिसक रहा है सैकड़ों घर के चिराग बुझ गए। उधर पीएम नरेंद्र मोदी जी के गठबंधन के चिराग गोवा को जश्न के साथ रौशन कर रहे थे।’

राधिका द्वारा किए गए ट्वीट के की तस्वीरो में बॉलीवुड अभिनेत्री करिशमा तन्ना और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर नजर आ रही हैं इसमे टीवी अभिनेत्री मोना सिंह और अन्य कालाकार नजर आ रहे हैं।

बिहार में इन्सेफ्लाइटिस से अबतक करीब 106 बच्चों की मौत हो चुकी है। हालातों को जायजा लेने मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश का जमकर विरोध हुआ। इस दौरान आक्रोषित भीड़ ने सीएम के खिलाफ अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here