लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हताश हुए कार्यकर्ताओ के लिये आज अच्छी खबर कर्नाटक निकाय चुनावो से आ रही है, दरअसल निकाय चुनाव 29 मई को हुए थे जिसमे अभी तक कांग्रेस 1221 वार्डो मे 535 पर आगे है वही नगरपालिका की 31 मे से 16 सीटो पर कांग्रेस को बढत है, बीजेपी अभी महज 350 वार्ड मे ही बढत बना पायी हैं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड 7 व 8 जून को रहेगे ये जानकारी राहुल गांधी के वायनाड ट्वीटर हैंडल ने दी हैं
हार के बाद लगातार कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है कांग्रेस की हार का प्रमुख बूथ स्तरीय मैनेजमेंट का कमजोर होना बताया जा रहा हैं
राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने की देश भर से कार्यकर्ता कर रहे है मांग कही जगह कार्यकर्ता अनशन, उपवास भी रख रहे हैं
आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है प्रियंका ने ट्वीट किया कि ” UPPSC के पेपर छापने का ठेका एक defaulter को दिया गया। आयोग के कुछ अधिकारियों ने defaulter के साथ साँठ-गाँठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया।
सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन UP सरकार defaulters और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है”
कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने एक नई उपलब्धि हासिल की है कांग्रेस शासित राजस्थान राज्य ने देश भर मे निशुल्क दवा योजना मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है आपको बता दे कि राजस्थान मे कैंसर ह्रदय रोग के इलाज भी निशुल्क हैं
अमेठी मे हुई राहुल गांधी की हार के बाद राहुल बेहद गंभीर है आज उन्होने अपनी टीम को अमेठी मे हार के कारणौ का पता लगाने भेजा हैं