कर्नाटक में निकाय चुनाव में कांग्रेस की लहर , 476 सीट लाकर सबसे आगे

कर्नाटक में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक सीट लाया है।

कर्नाटक में हुए चुनाव में 1221 सीटो में से 1160 सीटों का नतीजा आ गया है जिसमे कांग्रेस ने सर्वाधिक 476 सीट लेकर नम्बर 1 पार्टी बनी। JDS ने 162 और BJP 341 सीट लाई वहीं 189 सीट अन्य को मिला।

कर्नाटक में कांग्रेस और JDS की गठबंधन सरकार है पर इस चुनाव में दोनो ने अलग अलग उम्मीदवार उतारा था।

29 मई को राज्य के 63 के नगर निगम के 1221 सीट के लिए मतदान हुआ थे। इससे पहले 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे में राज्य की 28 में से 25 सीट बीजेपी ने जीतीं. वहीं सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को महज एक-एक सीट से ही संतोष करना पड़ा. एक सीट निर्दलीय को भी मिली

कुल सीट : 1221 नतीजा आए : 1160

कांग्रेस : 476 , बीजेपी 341 , JDS : 162 और अन्य 189

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here