
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य में टैक्स बढ़ाने के बाद जनता के साथ साथ विपक्षी दलों का भी विरोध का सामना करना पर रह है।
राज्य की योगी सरकार ने पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 1 रुपये का अतिरिक्त टैक्स वृद्धि किया है।
लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने टैक्स में कमी किया था।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ यूपी कांग्रेस कमेटी ने लखनऊ के हजरतगंज में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू समेत कई कांग्रेस नेताओं ने रिक्शा चलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.
कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. वहीं सरकार ने अब पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया है.
प्रदेश में किसान बदहाल हैं. जनता सरकार से नाराज हैं, वहीं योगी सरकार मंत्रिमंडल विस्तार में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार से सरकार कोई कमाल नहीं कर पाएगी.
बता दें इससे पहले महंगाई को लेकर बुधवार को प्रियंका ने ट्वीट कर बीजेपी (BJP) सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और तीन सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि आम जनता दिन-रात राह देख रही है कि इस भयानक मंदी से राहत कब मिलेगी? नौकरियों का खत्म होना कब रुकेगा? क्या भाजपा अब खुल के बताएगी कि उसके भ्रष्टाचार ने उत्तर प्रदेश को कंगाल कर दिया है?
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ अपनी नीतियों से आर्थिक तबाही लाती है, व्यापार नष्ट करती है दूसरी तरफ जनता पर महंगाई का चाबुक चलाती है.
इस वृद्धि के खिलाफ जनता में भी गुस्सा है क्योंकि लोकसभा चुनाव में वोट लेने के लिए जिस तरह सरकड ने टैक्स घटाया और फिर सरकार बना लेने के बाद फिर एक बार टैक्स बढ़ाकर जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डाल दिया है उससे जनता खुद ठगा हुआ महसूस कर रही है।