विधानसभा चुनावो बाद राजस्थान कांग्रेस ने लोकसभा की तैयारिया शुरु कर दिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25 मे से 25 सीटे जीत का इस बार लक्ष्य निर्धारित किया है लोकसभा के लिये गहलोत ने कांग्रेस नेताओ को निर्देश दिया है कि वो जनता के मुद्दो को लेकर जनता के बीच जाये और राहुल गांधी का विजन उनके समकक्ष प्रस्तुत करे
वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा उपमुख्यमंत्री पायलट भी इसकी तैयारियों मे लग चुके हैं गौरतलब है कांग्रेस इस बार लगातार आक्रामकता से लोकसभा के रण मे है
ऐसे मे कांग्रेस एक निजी एजेंसी के सर्वे में चौकाने वाले आंकडे सामने आ रहे है निजी एजेंसी के सर्वे में राजस्थान की कांग्रेस 25 में से 18 सीटे जीत रही है ऐसे मे मोदी सरकार के लिये खतरे की घंटी हैं
क्योंकि मोदी जी को सबसे प्रधानमंत्री बनाने मे राजस्थान का अहम योगदान था राजस्थान की 25 की 25 सीटे बीजेपी ने 2014 में जीत दर्ज की थी लेकिन वर्तमान मे परिस्थितियां बदल चुकी हैं
सर्वे में सामने आया कि प्रदेश की जनता गहलोत के शासन से खुश है ये आंकडा बसपा के उम्मीदवार न उतरने की स्थिति में बढकर 22-24 हो सकता है
ऐसे मे मुख्यमंत्री गहलोत के दिये राहुल गांधी को वचन 25 सीटो का पूरा होता नजर आ रहा हैं