पूरे देश में जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में हर दिन बढ़ रहे मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऐसे में इंदौर के कलेक्टर मनीष कुमार सिंह ने कहा है कि विदेश से आये यात्रियों के कारण समस्या बढ़ा है।
कोरोना महामारी के लिए हॉट स्पॉट में बने इंदौर के पीछे की वजह बताते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जनवरी-फरवरी में विदेशों से पांच -छह हजार यात्री इंदौर आए। इनके कारण ही मुख्य तौर पर कोरोना फैला है।
क्योंकि विदेश के अलावा इसका कहीं कोई सोर्स नहीं था। कलेक्टर ने कहा कि उस समय यदि एयरपोर्ट पर यात्रियोें की अच्छी तरह स्क्रीनिंग हो जाती और उन्हें क्वारेंटाइन किया जाता तो यह हालत नहीं होती। हालांकि अब हाई रिस्क समय निकल गया है, लेकिन तीन मई तक किसी तरह की छूट नहीं देंगे और पूरे शहर में सर्वे, स्क्रीनिंग पर ध्यान दिया जा रहा है।
हमने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोटोकॉल के अनुरूप एक-एक यात्री की जांच करवाई। कम्पलीट ऑडिट भी की गई है।
गौरतलब है कि पूरे देश मे जहां 16000 से अधिक मरीज इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं तो वही मध्यप्रदेश में 1400 से अधिक लोग इसके चपेट में आ गए हैं जिसमे से 841 लोग इंदौर के ही हैं।