कोरोना के चपेट में आने वाले इंदौर के टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ती चपेट के बीच डॉक्टर और नर्सों के साथ-साथ पुलिस के लोग भी इसे रोकने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं ऐसे में कई डॉक्टर और पुलिस के लोग इस चपेट में भी आ रहे हैं।

ऐसे ही कोरोना वायरस के चपेट में आ जाने से इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र स्थित जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी भी अस्पताल में भर्ती हो गए।

देवेंद्र चंद्रवंशी को अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां शनिवार देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इंदौर सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि टीआई चंद्रवंशी ने कोरोना को मात दे दी थी।

उनकी जांच रिपोर्ट एक बार निगेटिव आ चुकी है, लेकिन शनिवार देर रात करीब दो बजे उनकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।

जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीआई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को ₹50 लाख का मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की घोषणा की है।

अरविंदो अस्पताल के एमडी डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी कोरोना से संक्रमित होने के बाद 19 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें गत 31 मार्च को अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा था। गत 16 और 17 अप्रैल को सेम्पल जांच के लिए भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इंदौर सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दूसरी बार उनके सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें जल्द ही छुट्टी देने की तैयारी थी, लेकिन शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब दो बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि 2007 में एसआई बने चंद्रवंशी शाजापुर जिले के रहने वाले थे। उनकी मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहार है। चंद्रवंशी के साथ तैनात रहे जूनी इंदौर थाने के एएसआई भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, वहीं खजराना टीआई संतोष सिंह का भी इलाज चल रहा है। इसके बाद दोनों थाने को पूरे स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here