बागी विधायकों से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह तो पुलिस ने लिया हिरासत में , भूख हड़ताल पर बैठे दिग्विजय

मध्यप्रदेश में जारी सियासी बवाल का एक केंद्र कर्नाटक का बेंगलुरु बना हुआ है जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कांग्रेस बागी विधायक ठहरे हुए हैं। आज सुबह से ही बेंगलुरु का राजनितिक तापमान बढ़ गया क्योंकि कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सवेरे बेंगलुरु पहुंच गए।

दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बागी 21 विधायकों से मिलने बेंगलुरू पहुंचे हैं। जिस रामदा होटल में बागी विधायक ठहरे हैं वहां मिलने जब वह होटल के बाहर पहुंचे तो कथित रूप से पुलिस ने उनको रोक दिया. इसके चलते वह होटल के पास में ही धरने पर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें निवारक गिरफ्तारी के तहत हिरासत में ले लिया।

दिग्विजय सिंह को इसके बाद अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। जहाँ पर वह अब भूख हड़ताल पर हैं।

बेंगलुरु आने के सिलसिले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं मध्‍य प्रदेश से राज्‍यसभा का प्रत्‍याशी हूं। 26 मार्च को वोटिंग होनी है. मेरे विधायकों को यहां बंधक बनाकर रखा गया है. वे मुझसे बात करना चाहते हैं लेकिन उनके फोन छीन लिए गए हैं. पुलिस मुझे उनसे बात नहीं करने दे रही है. विधायकों की सुरक्षा को खतरा है.

हालांकि पुलिस ने उनको वहां से हटाने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐसा होने नहीं दिया.

इससे पहले जब दिग्विजय सिंह यहां पहुंचे तो कर्नाटक कांग्रेस के अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार ने उनसे मुलाकात की. उसके बाद दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बागी विधायकों के होटल पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here