DK शिवकुमार के इस प्रयास से क्या कर्नाटक में बच सकती है कांग्रेस की सरकार , क्या DK की मेहनत लाएगी रंग

कर्नाटक का सियासी संकट हर दिन लगता है आज खत्म हो जाएगा पर फिर कोई ना कोई रोमांचक मोड़ आता है और ये आगे बढ़ जाता है। अब उम्मीद है सोमवार को इसका अंत होगा और फैसला हो जाएगा कि JDS और कांग्रेस की सरकार रहेगी या फिर BJP अपने चाल में कामयाब हो जाएगी।

कांग्रेस और JDS के बागी विधायकों का रुख आगे क्या होगा ये तय करेगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार रहेगी पर जिस तरह से स्पीकर की मेहरबानी से कांग्रेस को अपने बागियों को मनाने के लिए वक्त मिल रहा है उससे चर्चा तेज है कि कांग्रेस अपने बागियों को मनाने के लिए प्रयास जारी रखे हुए है और बागियों के नाराजगी को खत्म करने के लिए उनके शर्तो को मानने के लिए भी तैयार है।

माना जा रहा है कि बागियों को मनाने के लिए मोर्चा कर्नाटक कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले DK शिवकुमार ने खुद सम्भाल रखा है। बेंगलुरु से लेकर मुंबई तक वो सभी बागी विधायकों से सम्पर्क करने की हर कोशशि में लगे हुए दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार DK शिवकुमार कई विधायकों से संपर्क साधने में कामयाब हो गए हैं अब वह उनकी शर्तों को कैसे माना जाए इसको लेकर पार्टी के अन्य नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं माना जा रहा है कांग्रेस के बागी विधायक रामलिंगा रेड्डी के पुनः कांग्रेस को समर्थन करने की वजह से बागियों और कांग्रेस के नेताओं में संपर्क की कड़ी रामलिंगा रेड्डी बन हुए हैं अगर डीके शिवकुमार और रामलिंगा रेड्डी बागी विधायकों को मनाने में कामयाब होते हैं तो उनमें से कुछ विधायकों को मंत्री पद भी मिल सकता है और इस तरह से कांग्रेस और जेडीएस सरकार बचा सकती है डीके शिवकुमार हर तरफ अपनी रणनीति को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं और शायद स्पीकर के मेहरबानी से उनको इसके लिए पूरा मौका मिल रहा है अब आगे देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या डीके शिवकुमार अपनी रणनीति से कांग्रेस और जेडीएस सरकार को इस संकट की घड़ी से बाहर निकाल पाते हैं और क्या DK शिवकुमार की ये मेहनत रंग लाती है। या फिर येदुरप्पा बागी विधायकों के कारण कांग्रेस और जेडीएस सरकार को गिराने में कामयाब हो जाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here