अर्थव्यवस्था जगत को लेकर बुरी खबर मूडीज ने भारत के विकास दर के अनुमान को घटाया

भारत की रेटिंग में कटौती करने के बाद मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज ने गुरुवार को भारत के पूर्व वृद्धि अनुमान 5.8 फीसदी में कटौती कर इसे 5.6 फीसदी कर दिया। ऐसा उपभोक्ता मांग में कमी के साथ सुस्त नकदी आपूर्ति की वजह से किया गया। इसके अनुसार, रेटिंग एजेंसी ने भारत के लिए वृद्धि अनुमान को 2019 के लिए 5.6 फीसदी कर दिया।

रेटिंग एजेंसी ने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21 में कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि आर्थिक गतिविधि 2020 और 2021 में बढ़कर क्रमश: 6.6 फीसदी और 6.7 फीसदी हो सकती है, लेकिन बीते दिनों की तुलना में इसकी गति कम रहेगी।” एजेंसी ने कहा, “भारत की आर्थिक वृद्धि 2018 मध्य से मंद हो गई। इसके साथ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8 फीसदी से घटकर 2019 की दूसरी तिहामी में 5 फीसदी हो गया और बेरोजगारी बढ़ रही है।” रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मौजूदा उपभोक्ता मांग बेहद सुस्त हो गई है।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में लगातार देश को आर्थिक मोर्चे पर झटका लग रहा है , इसके बाबजूद भी सरकार के तरफ से कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा जो देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और इसलिए देश के कई प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सरकार का आलोचना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here