जब से देश-प्रदेश मे बीजेपी की सरकार आई है तब से देश के महापुरुषों की छवि को धूमिल करने और उनकी प्रतिमाओं को छतिग्रस्त करने का काम अराजक तत्वों के द्वारा किया जा रहा है। कभी महात्मा गांधी की प्रतिमा को तो कभी अम्बेडकर की प्रतिमा को तो कभी इंदिरा गांधी के प्रतिमा को तो कभी राजीव गांधी के प्रतिमा को लगातार उपद्रवी छतिग्रस्त कर रहे हैं और सरकार द्वारा इनके खिलाफ कोई कड़ी कारवाई ना होने के कारण इनका मनोबल और बढ़ता है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने वालों की आलोचना की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसे कामों में शामिल लोग इन लोगों की महानता को नष्ट नहीं कर सकते हैं। बता दें कि अज्ञात लोगों ने जालौन के गांधी इंटर कॉलेज में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया था।
प्रियंका ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया। प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि कुछ दिनों पहले उप्र में बाबासाहेब अम्बेडकर जी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। अब जालौन में महात्मा गांधीजी की मूर्ति को तोड़ा गया।
मूर्ति तोड़ने वाले कायरों, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों का अपमान करने की कोशिश करते हो? मूर्तियों पर हमला करके इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी तुम हिला-डुला नहीं सकते।
बता दें कि घटना सामने आने के बाद कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नए सिरे से महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। साथ में कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसा करने वालों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। घटना के बाद जालौन के एसपी अवधेश सिंह ने कहा कि मूर्ति को फिर से स्थापित कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि मामले में केस दर्ज की जाएगी और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लेकिन जिस तरह से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद देश के उन महापुरुषों का प्रतिमा तोड़ना जो आरएसएस-बीजेपी सरकार के विचारधारा से असहमत थे कहि ना कहि सरकार पर सवाल खड़े करता है।