
काफी समय से गुजरात में कांग्रेस सरकार नही बना पायी है 2017 के विधानसभा चुनावो में जरूर कांग्रेस मजबूत विधानसभा में हुई लेकिन कांग्रेस सत्ता में नही पहुच पायी आज फिर से गुजरात में कांग्रेस को खड़ा करने के लिये कांग्रेस ने जनवेदना आंदोलन की शुरुआत की जहा लाखो की तादाद में आमजन ने भाग लेकर रुपाणी सरकार को जड से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया
इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी ने गुजरात में फिर से सक्रिय करके तुरुप का इक्का खेला है। शनिवार गहलोत, कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के साथ जनवेदना सम्मेलन में शामिल होने अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान गहलोत ने भाजपा पर जमकर हल्ला बोला आपको बताये कि पिछले चुनाव मे गहलोत गुजरात के प्रभारी थे
इस दौरान गहलोत ने कहा की जब नोट बंदी हुई थी उस वक्त डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था कि नोटबंदी देश को बर्बाद कर देगी। सिंह को आशंका थी क्योंकि वह खुद एक्सपर्ट है अब वो बात सही सामने आ रही है,लेकिन दुर्भाग्य से एनडीए गवर्नमेंट और मोदी जी को ये बात समझ में नहीं आ रही है। आज भाजपा का ग्राफ नीचे आ रहा है जब से महाराष्ट्र के चुनाव, हरियाणा के चुनाव हुए हैं जनता ने इनको सबक सिखा दिया है, एक मैसेज दे दिया है की आप धारा 370, राष्ट्रवाद और मंदिर के नाम पर राजनीति मत करो जनता समझ चुकी है, उसके नाम पर वोट भी मत मांगो वह अपनी जगह इशू हो सकते हैं पर आप जो वोट मांगते हो कब तक आप जनता को गुमराह करोगे तो सबको मालूम है कि आज सबक सिखाया है। इसी दौरान गहलोत ने अहमदाबाद के सत्य साईं अस्पताल का भी दौरा किया।