कुछ दिन पहले महिला डॉ के साथ हैदराबाद में हुए बलात्कार और जिंदा जलाने की घटना से पूरे देश मे गुस्सा था। इस घटना में शामिल चारो आरोपी को आज सुबह हैदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
तेलंगाना पुलिस का दावा है कि चारों आरोपियों ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया और हाईवे पर चारों आरोपी मारे गए.
तेलंगाना पुलिस के मुताबिक आरोपियों को मौका ए वारदात पर ले जाया गया था. जहां उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद नेशनल हाईवे 44 पर चारों आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों को गोली लगी और इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है. दोनों इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक घटना सुबह 3 बजे के लगभग हुई.
हैदराबाद रेप पीड़िता के परिवार ने चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर मीडीया से बात करते हुए पीड़िता के परिजन ने कहा जब हमने सुबह ये खबर सुनी तो हम हैरान रह गए, लेकिन हमें खुशी भी है कि जल्दी न्याय मिल गया. हम खुश हैं कि दोषियों को सजा मिल गई है.
हैदराबाद दिशा रेप केस में एनकाउंटर में मारे गए एक आरोपी के पिता ने क्विंट से बातचीत करते हुए
पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों- जोलू शिवा, जोलू नवीन, मोहम्मद आरिफ और चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलु को गिरफ्तार किया था