इंदौर को मिली बड़ी सौगात , CM कमलनाथ ने रखी मेट्रो की आधारशिला

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में मेट्रो की बात लंबे समय से की जा रही थी मगर पूर्ववर्ती सरकार सिर्फ वादा करके अपना काम पूरा कर लेती थी परन्तु कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर की जनता से मेट्रो का किया वादा पूरा करते हुए इंदौर में मेट्रो की आधारशिला रख दिया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सीएम ने पूजन किया। मिली जानकारी के अनुसार अनुसारएमआर-10 टोल नाके के पास कुमेड़ी में इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 10.30 बजे आधारशिला स्थल पर पहुंचे। ।

कुमेड़ी में खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट 11 पुजारियों के साथ मेट्रो के शिलान्यास को लेकर पूजा संपन्न कराएंगे।

इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण की लागत लगभग 7500 करोड़ रुपए है। यह प्रोजेक्ट एयरपोर्ट से शुरू होकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 ब्रिज कुमेड़ी, चंद्रगुप्त चौराहा, सुखलिया, विजय नगर, रेडिसन चौराहा, रिंग रोड, बंगाली चौराहा, पलासिया, हाई कोर्ट, रीगल तिराहा, कोठारी मार्केट, राजवाड़ा होते हुए बड़ा गणपति, कालानी नगर और वापस एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।

इस तरह लगभग 31.5 किलोमीटर का यह रूट एक रिंग बनाएगा। इसमें 29 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिसमें छह स्टेशन अंडरग्राउंड हैं। इस रूट का काम लगभग चार साल में पूरा होगा। इसमें गांधी नगर से इंदौर रेलवे स्टेशन के एलिवेटेड सेक्शन का कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूरा होगा, जबकि रेलवे स्टेशन से गांधी नगर तक अंडरग्राउंड सेक्शन का कार्य 31 जुलाई 2023 तक पूरा होगा। डिपो लाइन का कार्य 28 फरवरी 2023 तक और सिस्टम लाइन का कार्य 31 अगस्त 2023 तक पूरा होगा।

इस तरह इंदौर मध्यप्रदेश का पहला शहर बन जाएगा जहां मेट्रो है। बढ़ते जनसंख्या और भीड़ के कारण मेट्रो की आवश्यकता काफी बढ़ गई थी मगर पूर्व मि सरकार इस पर ध्यान नही दे रही थी लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनाने के साल भर के अंदर अपना बड़ा वादा पूरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here