कर्नाटक में आज आएंगे नतीजे , एक और राज्य में जा सकती है बीजेपी की सत्ता

आज कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव का नतीजा आएगा। राज्य में जिन 15 सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं उनकी मतगणना आज कराई जाएगी। पांच दिसंबर को हुए मतदान में 67.91 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले थे। 11 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शरू होगी और दोपहर तक परिणाम सामने आ जाएगा।

कर्नाटक में चार माह पुरानी बीएस येदियुरप्पा की अगुआई वाली भाजपा सरकार का भविष्य इसके नतीजे पर ही टिका हुआ है क्योंकि जिन 15 सीटो पर चुनाव हो रहा है उसमें से भाजपा को कम से कम 6 सीटों की जरूरत है अगर JDS और कांग्रेस मिलकर 10 सीट जीत लेती है तो बीजेपी सरकार अल्पमत में आ जाएगी।

कांग्रेस ने इन 15 सीटों में से 12 सीट जितने का दावा किया है , अगर ऐसा होता है तो बीजेपी का सरकार बनना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि जेडीएस और कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को रोकने के लिए फिर से गठबंधन करने का संकेत दिया है।

कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों के विद्रोह के बाद जुलाई में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गिर गई थी और भाजपा को सत्ता में आने का मौका मिला। जिन 17 विधायको ने अपने दल का विद्रोह किया था उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था।

अयोग्य ठहराए गए इन्हीं विधायकों द्वारा खाली की गई सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं। 15 में से 12 पर कांग्रेस विजयी हुई थी जबकि तीन सीटें जेडीएस खाते की हैं। सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा को इनमें से कम से कम छह सीटों की दरकार है।

दो सीटों का मामला हाई कोर्ट में मामला लंबित रहने के कारण इन सीटों के लिए उपचुनाव नहीं कराया गया।

जिन 15 विधायको ने कांग्रेस और जेडीएस छोड़ा था उसमें से भाजपा ने चुनाव मैदान में 14 विधायकों को उतारा है।

प्रदेश में के 15 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में कुल 165 उम्मीदवार खड़े हैं, जिसमें 126 निर्दलीय और नौ महिलाएं शामिल हैं। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा है। जेडीएस ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जहां चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here