पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कौन होगा अगला कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे अटकलों के बीच हर दिन नया कयास लगाया जा रहा है। राहुल गांधी के इस्तीफे पड़ अड़े रहने के कारण अब तक अनिश्चितता की हालात बनी हुई है। इन सब के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने को कहा कि एक ‘गैर गांधी’ कांग्रेस अध्यक्ष बन सकता है। लेकिन गांधी परिवार को पार्टी के भीतर सक्रिय रहना होगा। अय्यर ने साथ ही कहा कि बीजेपी का लक्ष्य ‘गांधी मुक्त कांग्रेस’ है ताकि फिर ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का उनका उद्देश्य पूरा हो सके।

अय्यर ने साथ ही कहा कि अगर राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बने रहते हैं तो यह सबसे अच्छा होगा लेकिन साथ ही राहुल की इच्छाओं का भी सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा, ”मैं आश्वस्त हूं कि पार्टी का अध्यक्ष कोई नेहरू-गांधी न हो तब भी हमारा अस्तित्व कायम रहेगा बशर्ते नेहरू-गांधी परिवार पार्टी में सक्रिय रहे और ऐसे संकट का समाधान निकालने में मदद करे जहां गंभीर मतभेद उत्पन्न हों।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल ने अध्यक्ष पद के लिए कोई अन्य विकल्प ढूंढने के लिए एक महीने का वक्त दिया है और इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के भीतर काम जारी है।

एक तरफ जहां अधिकांश नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी को अध्यक्ष बने रहने के लिए कह रहे हैं तो वही राहुल अपने इस्तीफा पर अड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here