महाराष्ट्र विधानसभा के लिए कांग्रेस ने इन 5 नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपने अपने संगठन में फेरबदल कर रही हैं और क्षमता के अनुसार नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी है ऐसे में कांग्रेस ने भी फेरबदल करते हुए महाराष्ट्र के 5 नेताओं को महाराष्ट्र के पांच अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है ताकि वह नेता अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करें और विधानसभा में जीत सुनिश्चित करें

 महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में आगामी चुनावों को देखते हुए 5 चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी ने मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, रजनी पाटिल, आरसी खूंटिया, और राजीव सातव को महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। इन्हें अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। महाराष्ट्र में इस समय बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार है।

पार्टी ने मुकुल वासनिक को महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं अविनाश पांडे को मुंबई की जिम्मेदारी दी गई हैं। उनके अलावा जिन तीन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें रजनी पाटिल को पश्चिमी महाराष्ट्र तथा कोंकण क्षेत्र का प्रभारी, आरसी खूंटिया को उत्तरी महाराष्ट्र और राजीव सातव को मराठवाड़ा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2014 में कांग्रेस को महाराष्ट्र में सिर्फ 41 सीटों पर जीत मिली थी जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 41 सीट पर जीत मिली थी। बीजेपी और शिवसेना भी 2014 का चुनाव अलग-अलग लड़ा था।

कांग्रेस हर हाल में महाराष्ट्र की सत्ता में वापसी चाहती है ताकि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद जिस तरह देश भर के पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है वह खत्म हो इसलिए कांग्रेस महाराष्ट्र के साथ-साथ हरियाणा और झारखंड विधानसभा में भी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं अब देखना होगा कि एनसीपी के साथ गठबंधन करने से कांग्रेस को विधानसभा में कितना फायदा होता है और वह सरकार बनाने की जादुई आंकड़ा को तक पहुंच पाती है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here