पूरे देश में लगातार ही बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिस कारण से बीजेपी सरकार पर विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर नजर आ रही है।
यही हाल उत्तर प्रदेश का भी है जहां लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिसको लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है और कहा है की योगीराज में उत्तर प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, “सरकार का काम होता है कि नौकरियां दें, लेकिन यूपी सरकार हर साल बेरोजगारों को बढ़ाने का काम कर रही है, मंत्रीजी ने विधानसभा में जवाब देकर कहा कि पिछले 2 साल में 12.5 लाख पंजीकृत बेरोजगार बढ़ गए, अब बीजेपी वालों के नकली दावों को देखिए और उनकी हकीकत देखिए। युवा बुरी तरह परेशान हैं।”
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश भर में बढ़ते बेरोजगारी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर लगतार हमला बोला है। जबकि कांग्रेस की युवा संगठन भारतीय युवा कांग्रेस ने भी बेरोजगारी को लेकर राष्ट्रीय रोजगार रजिस्टर की मांग करते हुए एक मुहिम चलाई हुई है जो देश के विभिन्न राज्यों में लगातार जारी है।