मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जल्द होगी मुलाकात

पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश की सरकार में सब अच्छा नही चल रहा है क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार और कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच लगातार मतभेद की खबर सामने आ रही है जिस कारण मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी नेताओ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी नेताओ में बयानबाजी होते रहती है मगर इसी मतभेद को खत्म करने और जो भी गलतफहमी है उसे खत्म करने के लिए जल्द ही दोनों नेताओं में मुलाकात हो सकती है।

मिली खबरों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच इस हफ्ते मुलाकात हो सकती है।

कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि दोनों नेता सत्ता में आने से पहले मध्य प्रदेश की जनता से पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के तौर-तरीकों पर काम करने के लिए मुलाकात करेंगे।

बावरिया ने बताया कि ”कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया इस हफ्ते मुलाकात करेंगे और लंबित मुद्दों पर काम करेंगे तथा मध्य प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लोगों की चिंताओं और मांगों का समाधान खोजेंगे।”

दोनों नेताओं के बीच किसी प्रकार के मतभेद की खबरों को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता जन कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और मध्य प्रदेश में सुशासन उपलब्ध करा रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here