प्रियंका के 4 सवाल से बीजेपी सरकार की बढ़ी परेशानी

उन्नाव के बलात्कार पीड़िता पर जानलेवा हमला करने का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है इस मामले के दोषी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ एक मुहिम शुरू हो गई है। कई दिग्गज नेता ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। इस मुद्दे को लेकर प्रियंका गांधी ने भी सरकार से 4 सवाल पूछ कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है और इससे सरकार की मुश्किलें बढ़ चुकी है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना को चौंकाने वाली घटना करार देते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर भाजपा सरकार से न्याय की क्या उम्मीद की जा सकती है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ” उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है।” उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

प्रियंका ने सवाल किया, “इस केस में चल रही सीबीआई जाँच कहाँ तक पहुँची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं?

पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? ” उन्होंने यह भी पूछा, “इन सवालों के जवाब बिना, क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?”

प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के तरफ से कांग्रेस के मुख्य मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “बलात्कार के घृणित अपराध की पीड़ित बेटी के लिए उन्नाव व यू.पी न्याय चाहता था,पर न्याय की बजाय क्या हुआ? हत्या का षड्यंत्र? पिता की पुलिस हिरासत में हत्या, अब परिवार खोया और लड़ रही ज़िंदगी की जंग!

उन्होंने सवाल किया, “आदित्यनाथ जी- मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ़ है, क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा?”

इससे पहले रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले का मुख्य आरोपी हैं।

इस घटना के बाद विपक्षी दल के नेता सरकार और बीजेपी के खिलाफ हमलावर हो गई है और एक के बाद एक सवाल करके सरकार के लिए मुश्किल खड़े कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here