बेटी बचाओ नारा नही एक चेतावनी थी

भाजपा की सरकार ने देश भर में बेटी बचाओ का नारा दिया कभी हमारे प्रधानमंत्री ने बेटियो के साथ सेल्फी वाली गतिविधि शुरु की जिससे जनता में उम्मीद जगी की अब देश में बेटियो को आगे बढने का अवसर दिया जायेगा

लेकिन उनकी पार्टी के नेता जब मासूम बेटियो के साथ रेप करके उनके पूरे परिवार को खत्म करने का काम करे तब जरूर राष्ट्रवादी सरकार पर प्रश्न चिन्ह खडा होता है क्या यही है आपका बेटी बचाओ योजना या फिर इनके नाम पर सुर्खियौ में आने के लिये ढोंग करते हो?

कुलदीप सेंगर जो बीजेपी के विधायक जिन्हे न्यायपालिका ने बलात्कारी घोषित तो कर दिया लेकिन शासन उनके साथ था उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज उनसे मिलने जेल में जाते हैं बडे शान से हंसी ठिठोली करते है विश्व में सबसे बडी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी अपनी पार्टी से भी उसे निष्कासित नही करती है पता नही इसके पीछे वजह क्या है लेकिन इसके कारण पूरे देश भर में नरेंद्र मोदी के छवि पर दाग लगता है

अब हम जानते हैं कि आखिर उन्नाव रेपकांड का मामला क्या है?

  • आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर विधायक बीजेपी जिसे न्यायपालिका ने आरोपी घोषित किया
  • पहले लडकी का बलात्कार किया फिर शिकायत करने गये पिता को जेल में ही मार दिया उसके बाद उनके पिता की हत्या के गवाह को भी मार दिया गया
  • उसके चाचा पर 5 आपराधिक धाराए लगा दी गयी
  • उसका उसकी मॉ और चाचा व वकील का एक्सीडेंट करवा दिया आज वो अस्पताल मे जिंदगी से जूझ रही हैं

अब सवाल ये है कि आखिर क्या अपने खुद पर हुए बलात्कार पर आवाज उठाना गलत है क्यो विश्व गुरु बनाने वाली बीजेपी इस बात पर कार्यवाही करने मे समय क्यो लगा रही है? कब ऐसे विधायको पर अपनी पार्टी से बीजेपी निष्काषित करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here