
रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल होने के बाद इस मामले पर जमकर सियासत हो रही है एक तरफ बीजेपी इस सड़क दुर्घटना कह रही है तो वही बाकी विपक्षी दल इसे साजिश बता रही है। इस हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी हैं।
इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी भाजपा का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ” बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। भारतीय महिलाओं के लिए एक नया विशेष शिक्षा बुलेटिन है। अगर भाजपा विधायक आपसे बलात्कार का आरोपी हो तो सवाल मत पूछिए।”
इससे पहले प्रियंका गांधी ने इस घटना के बाद सरकार के खिलाफ मुहिम चालू कर दिया है उन्होंने एक के बाद ट्वीट कर सरकार पर सवाल किया है उन्होंने अपने ट्वीट में पहले सरकार से 4 सवाल पूछा है उसके बाद विधायक का अभी तक बीजेपी में रहने पर भी बीजेपी के नियत पर सवाल उठाया है।
इस मामले को लेकर सोशल मीडीया से लेकर जमीन तक पर बीजेपी की फजीहत हो रही है और लोग इसे बीजेपी का जंगलराज कह रहे हैं।