प्रियंका गांधी ने कोर्ट के फैसले पर जताया हैरानी साथ ही राजस्थान सरकार का किया तारीफ

राजस्थान का अलवर जिला और पहलू खान की भीड़ द्वारा की गई हत्या फिर एक बार चर्चे में है क्योंकि सभी आरोपी बरी हो गए हैं।

स्थानीय अदालत द्वारा सभी 6 आरोपियों को बरी कर देने के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पहलू खान लिंचिंग केस में सभी 6 आरोपियों के बरी होने पर हैरानी जताया।

पहलू खान लिंचिंग केस में फैसला आने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।’ प्रियंका गांधी ने कहा, ‘राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है।

आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।’

कोर्ट के फैसले के बाद राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने कहा था कि राज्य सरकार ने 2017 पहलू खान लिंचिंग मामले (अलवर) में फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। जबकि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, ‘हमारी सरकार अगस्त 2019 में मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून लाई है। हम पहलू खान के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

पहलू खान लिंचिंग केस में 7 जुलाई को दोनों पक्षों की तरफ से अंतिम बहस पूरी होने के बाद न्यायाधीश सरिता स्वामी ने फैसले के लिए 14 अगस्त की तारीख पेशी तय की थी। गो तस्करी के आरोप में साल 2017 में 55 साल के पहलू खान की कथित गो-रक्षकों ने पिटाई की थी, तब पहलू खान व उसके बेटे मवेशी लेकर नुंह जा रहे थे। उनको शक था कि ये लोग गो-तस्करी कर रहे हैं। भीड़ द्वारा पिटाई से गंभीर रूप से घायल पहलू खान की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी थी।

कोर्ट के फैसले के बाद जिस तरह की राजनीतिक हलचल फिर बढ़ गई है उससे स्पष्ट की ये मामला फिर तूल पकड़ेगा और इसके लिए राज्यसरकार को जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाना पड़ेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here