
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर से मिलने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल के नर्मदा अस्पताल पहुंचे। बाबूलाल गौर की तबियत 7 अगस्त ही खराब बताई जा रही है जिसके बाद वो आईसीयू में भर्ती हैं।
फेफड़ों में इन्फेक्शन के बाद खराब स्वास्थ्य के चलते आईसीयू में भर्ती भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को गुरुवार को मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बता दें, कि 7 अगस्त को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 89 साल के बाबूलाल गौर के फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ है जिसका अभी इलाज चल रहा है।
गुरुवार को अस्पताल पहुंचे सीएम कमलनाथ के साथ मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे।
कमलनाथ ने बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर की मौजूदगी में आईसीयू में जाकर उनका का हाल जाना। जबकि सीएम ने डॉक्टर्स से भी गौर साहब के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बाबूलाल गौर का हाल जानने के दौरान आईसीयू में भावुक स्थिति बन गई जब सीएम कमलनाथ ने उनसे कहा, ‘आप ठीक हो जाइए एक बार फिर हम जापान यात्रा पर चलेंगे। ये सुनते ही बाबूलाल गौर के लगभग बेजान शरीर में हरकत भी हुई। हालांकि वो कुछ बोलना चाहते थे, लेकिन बोल नहीं सके।
पीसी शर्मा ने बताया कि जिस वक्त सीएम ने बाबूलाल गौर से बात कर रहे थे उस वक्त गौर साहब की आंखों में आंसू छलक आए। आपको बता दें कि बाबूलाल गौर जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब कमलनाथ केंद्र में मंत्री हुआ करते थे। दोनों नेताओं ने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के सिलसिले में साथ में विदेश यात्राएं की थीं। उनके अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके बाबूलाल गौर के जल्दी ठीक होने की कामना की थी
बाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 ऩवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा है पर बढ़ती उम्र और इंफेक्शन के कारण उनकी स्थिति खराब ही बताई जा रही है।