यूपी में लचर बिजली व्यवस्था के लिए प्रियंका ने प्रदेश के बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए ट्वीट के जरिये निशाना साधा है।
ट्विटर पर लगातार यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर रहने वाले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के कुछ अस्पतालों में बिजली कटौती से जुड़ी खबरों का हवाला देते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर फिर एक बार निशाना साधा और आरोप लगाया कि एक तरफ राज्य की भाजपा सरकार के झूठे दावों का मीटर चालू है, जबकि दूसरी तरफ अस्पतालों में बत्ती गुल है।
प्रियंका ने कुछ अस्पतालों में बिजली कटौती के मामलों का हवाला देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि ”उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के झूठे दावों का मीटर चालू है, लेकिन अस्पतालों से बत्ती गुल है। मरीजों का इलाज कहीं मोबाइल जलाकर और कहीं टॉर्च जलाकर हो रहा है।”
इस ट्वीट के जरिये प्रियंका ने सवाल किया की ”क्या इस लचर व्यवस्था से निजात मिलेगी?”
प्रियंका ने इस ट्वीट में एक तस्वीर के जरिये कुछ जगहों पर बिजली के कमी के कारण अंधेरे में हो रहे इलाज को लेकर सवाल किया है।
प्रियंका के ट्वीट में रायबरेली , इटावा , संभल और ललितपुर में बिजली के अभाव में टॉर्च के रोशनी में हो रही इलाज को लेकर चर्चा है।
प्रियंका लगातर अपराध , बदहाल प्रशासनिक व्यवस्था और लचर बिजली व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर हमलावर है।