कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दो सालो से मोदी को हर क्षेत्र में पछाडते जा रहे है अपनी सौम्यता व सरलता से प्रधानमंत्री मोदी के अंहकार को पछाड पूरे देश में छा रहे है
सोशल मीडिया पर मोदी हो या राहुल दोनों के बारे में खूब चर्चा होती है और अक्सर देखने में आता है कि मोदी आगे हैं और राहुल पिछड़ रहे हैं लेकिन अभी हाल में एक सर्वे आया है जिसमें राहुल ने मोदी को पछाड़ दिया है। ये नतीजे गूगल सर्च के एक सर्वे से आये हैं। दरअसल केरल, सिक्किम और नागालैण्ड में राहुल गांधी सबसे ज्यादा सर्च किये गये हैं। मोदी का नंबर इन राज्यों में नंबर दो पर आता है। औसतन 58 फीसदी लोगों ने राहुल को सर्च किया जबकि 42 फीसदी लोगों ने मोदी को सर्च किया।
आपको बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केरल की 85% जनता प्रधानमंत्री के रुप मे देखना चाहती है, हम कह सकते हैं कि देश को मोदी का विकल्प मिल चुका है