राहुल गांधी के नेपाल दौरे पर BJP के राजनीति को लेकर कांग्रेस का जबरदस्त पलटवार !

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने नेपाल वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता इस वीडियों को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

वहीं राहुल गांधी का बचाव करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर पलटवार किया है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है, राहुल अपनी एक दोस्त की शादी में शामिल होने नेपाल गए हैं। नेपाल का दौरा उनका निजी है इसका राजनीति से कोई लेनदेन नहीं है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी काठमांडु में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए हैं, यह उनका निजी दौरा है। उन्होंने आगे कहा कि शादी करना, दोस्त कि शादी में शामिल होना या किसी से दोस्ती करना अभी इस देश में अपराध घोषित नहीं हुआ है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है प्रधानमंत्री मोदी इन सभी चीजों को भारत में अपराध घोषित कर दें। सुरजेवाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह बिना बुलाए पाकिस्तान में शामिल होने नहीं गए हैं।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी भारत के मित्र पड़ोसी देश नेपाल में अपनी एक दोस्त की शादी शरीख होने पहुंचे हैं, वह जिस मित्र की शादी में गए हैं वह पत्रकार है।

बता दें कि इस मामले में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने राहुल का घिराव करते हुए उनपर राजनीति में दिलचस्पी ना दिखाने के आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता और प्रवक्ता ने शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी क्या कर रहे हैं यह उनका पर्सनल मैटर है लेकिन इस वक्त जोधपुर में अशांति फैली है, राजस्थान हिंसा की आग में जल रहा है जहां कांग्रेस की सरकार है और राहुल गांधी चिंता व्यक्त करने की जगह नेपाल में पार्टी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here