
लोकसभा चुनावों में हार के बाद अपने पद से इस्तीफा की पेशकश कर चुके राहुल गांधी ने अपने रणनीति के बारे में लगाये जा रहे कयासों के बीच अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह नहीं, बल्कि पूरी पार्टी उनके उत्तराधिकारी के संबंध में फैसला करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जब पूछा गया कि उनके बाद किसे कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाएगा, तो राहुल ने कहा की उनके उत्तराधिकारी के बारे में वह निर्णय नहीं लेंगे।

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर अड़े हुए हैं लेकिन CWC ने उनके इस्तीफे के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और उन्हें सभी स्तरों पर पार्टी का पुनर्गठन करने को कहा है।
राहुल गांधी ने साथ ही यह भी कहा कि चुनाव के बाद आज भी उनका वही रुख है कि राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है।
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण में राफेल के जिक्र के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ”मेरा रुख आज भी वही है कि राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है।”