अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर राहुल ने कहा हम बीजेपी और मोदी के नफरत का जबाब प्यार से देंगे

लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी और राजग सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। अपने संसदीय क्षेत्र केरल की वायनाड से जीत के बाद लोगों को धन्यवाद देने पहुंचे राहुल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी और मोदी की नफरत और असहिष्णुता का जवाब प्यार और स्नेह से देगी।

वायनाड के मलप्पुरम में रोडशो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष बनकर उभरेगी और गरीबों की आवाज उठाएगी। मोदी के पास अपार धन हो सकता है। उनके पास मीडिया हो सकता है। उनके साथ अमीर दोस्त हो सकते हैं लेकिन बीजेपी द्वारा फैलाई गई असहिष्णुता के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी। बीजेपी और मोदी की नफरत और असहिष्णुता का जवाब कांग्रेस पार्टी प्यार और स्नेह से देगी

राहुल ने कहा, ‘मैं वायनाड के लोगों के लिए लड़ूंगा। मैं संसद के भीतर और बाहर वायनाड के मुद्दे उठाऊंगा। मैं इस संसदीय क्षेत्र के लिए आपके साथ काम करूंगा, आपकी बात सुनूंगा। मेरे प्रति दिखाए गए प्रेम एवं स्नेह के लिए आप सभी का धन्यवाद।’

राहुल गांधी ने कहा कि यूं तो वह कांग्रेसी हैं, लेकिन वह राजनीति से परे जाकर काम करेंगे और हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम करेंगे। केरल के प्रतिनिधित्व की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘केरल से सांसद होने के नाते मैं संसद के बाहर और भीतर न सिर्फ वायनाड बल्कि समूचे राज्य के मुद्दे उठाऊंगा।’

शुक्रवार को जगह-जगह जलभराव के बावजूद राहुल की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े थे। अपने नए सांसद के स्वागत के लिए लोग छतों और बालकनियों में भी नजर आए। भीड़ भरी सड़क से जब कांग्रेस अध्यक्ष का वाहन गुजर रहा था तो उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा झंडा और राहुल की तस्वीर वाले पोस्टर लेकर नाच रहे थे। वे ‘हम आपके साथ हैं’ का नारा लगा रहे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष के रोड शो के दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के नेता एम रामचंद्रन, नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीतला, विधायक ए पी अनिल कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here