राहुल ने आर्थिक क्षेत्र में असफलता को लेकर मोदी सरकार पर किया हमला

अर्थव्यवस्था को लेकर जहां एक तरफ सरकार अपनी पीठ थपथपाते रहती है तो वही कई रिपोर्ट और आंकड़े बता रहे हैं को सरकार का दावा गलत है। ऐसे ही एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने PM मोदी पर हमला बोला है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के जरिये निशाना साधा। उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। इस मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत की आर्थिक मंदी थमने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि मंदी की ट्रेन पूरी गति से आ रही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मिस्टर पीएम, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और इस अंधेरी सुरंग में कोई रोशनी की किरण नहीं दिख रही है।
अगर आपकी अक्षम वित्त मंत्री आपसे यह कह रही हैं कि रोशनी है तो मेरा यकीन कीजिए, मंदी की रेल पूरी ताकत के साथ आ रही है।

राहुल गांधी का ट्वीट आधिकारिक आंकड़े जारी होने के एक दिन बाद आया है। इसमें बताया गया कि जून में 8 कोर सेक्टर में ग्रोथ गिरकर 0.2 फीसदी पर पहुंच गई है। तेल से संबंधित सेक्टर और सीमेंट के प्रोडक्शन की कमी इसका मुख्य कारण है

मोदी सरकार ने बुधवार को मई में इन 8 कोर सेक्टर में विकास दर को संशोधित करते हुए 4.3 फीसदी बताया। पहले सरकार ने इन कोर सेक्टर में 5.1 फीसदी की वृद्धि दर का अनुमान लगाया था। आठ कोर सेक्टर जिसमें कोयला, क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली हैं। इनमें पिछले साल जून में 7.8 प्रतिशत का विस्तार हुआ था।

इससे पहले बुधवार को भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जीएसटी और नोटबंदी के जरिए भारतीय अर्थव्यवस्था का कचूमर निकालने का आरोप लगाया था। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया था कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदम मोदी सरकार की अकुशलता और सोच की कमी के सटीक उदाहरण हैं। उसके संवेदनहीन रवैये ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी के कगार पर ला खड़ा किया है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मोदी सरकार असफल आर्थिक सुधारो को लेक्ट मोदी सरकार पर निशाना साधा था मगर चुनाव में इस पर अधिक चर्चा नही हो पाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here