मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल ने मीडिया के सवालों का तो जबाब नही दिया मगर ट्वीट कर इस प्रकरण को जोड़कर बीजेपी सरकार पर हमला किया।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में आ गई है। उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस बीच पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इसका वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है।
भले राहुल ने बोलने से इंकार कर दिया मगर इस मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,’जब आप एक निर्वाचित कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त थे, तब आप वैश्विक तेल की कीमतों में 35 फीसदी की गिरावट पर ध्यान देने से चूक गए।
क्या आप पेट्रोल की कीमतों को 60 रुपये प्रति लीटर से कम करके भारतीयों को लाभ पहुंचा सकते हैं?
इससे पहले ज्योतिरादित्य के समर्थन में 19 विधायको ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया मगर जैसे ही सिंधिया के बारे में बीजेपी में जाने की खबर आई इन विधायकों में भी विद्रोह हो गया और माना जा रहा है कि अधिकांश विधायक बीजेपी के साथ जाने के लिए तैयार नही हैं।