वर्ल्ड कप में हार पर बोले राहुल दिल भले टूट गए पर भारतीय टीम प्रेम और सम्मान की हकदार है

क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के न्यूजीलैंड से हारने के बाद हर तरफ क्रिकेट फैंस में निराशा का माहौल है। इस हार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि एक अरब से अधिक लोगों के दिल भले ही टूट गए हों, लेकिन टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी और वह हमारे प्रेम एवं सम्मान की हकदार है। लीग मैच में सबसे टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम बारिश से बाधित सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गई। जिसके बाद हर किसी के चेहरे पर दुख साफ नजर आया।

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के सफर पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा “हालांकि आज एक अरब दिल टूट गए, टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी. आप हमारे प्रेम और सम्मान के हकदार हैं. उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड को जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने की बधाई”

शीर्ष क्रम के फ्लॉप होने के कारण रविंद्र जडेजा की आकर्षक पारी के बावजूद भारत को विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे क्रिकेट महाकुंभ में भारत का सफर यही समाप्त हो गया.

भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया भारत के तीनों टॉप बल्लेबाज 1-1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जडेजा (59 गेंदों पर 74) और महेंद्र सिंह धौनी (72 गेंदों पर 50) ने सातवें विकेट के लिये 116 रन जोड़कर मैच को आखिर तक जीवंत बनाये रखा। भारत ने हालांकि दबाव में आखिरी चार विकेट 13 रन के अंदर गंवा दिये और इस तरह से न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। भारत 49 .3 ओवर में 221 रन पर सिमट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here