राजस्थान में कांग्रेस को जबरदस्त फायदा , 6 विधायको ने थामा कांग्रेस का हाथ

भारतीय राजनीति में आज कल दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। कांग्रेस से बीजेपी , बीजेपी से कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों से कांग्रेस और बीजेपी में जाने का सिलसिला जारी है। राजस्थान में 6 विधायकों ने अपना दल बदलते हुए बसपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया।

एक तरफ जहां कांग्रेस को जबरदस्त फायदा हुआ तो वही मायावती को जबरदस्त झटका लगा। राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) बीएसपी के सभी 6 विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। ये विधायक अभी तक सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई वाली राज्य सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे थे। इन विधायकों के पार्टी में शामिल होने पर गहलोत ने कहा कि हमने ये फैसला राज्य के हित में लिया है।

बीएसपी के सभी 6 विधायकों ने सोमवार देर रात कांग्रेस की सदस्यता ली। सभी विधायक त 10:30 बजे राजस्थान विधानसभा पहुंचे। बीएसपी के जो 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उनके नाम राजेन्द्र गुढा (विधायक, उदयपुरवाटी), जोगेंद्र सिंह अवाना (विधायक, नदबई), वाजिब अली (विधायक, नगर), लाखन सिंह मीणा (विधायक, करोली), संदीप यादव (विधायक, तिजारा) और बसपा विधायक दीपचंद खेरिया हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला था। वह 200 विधानसभा सीटों में से 99 पर आकर रुक गई थी, मगर उपचुनाव में उसने 100 का आंकड़ा छुआ था। मगर अब बीएसपी के सभी 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल कर अशोक गहलोत ने राजस्थान में अपनी और पार्टी की स्थिति मजबूत कर ली है।

अब सरकार पर किसी भी प्रकार का खतरा नही है वही और आने वाले पंचायत चुनाव में भी इसका फायदा मिलेगा। अब राजस्थान में विधानसभा की स्थिति कुछ इस प्रकार हो गई है।

कांग्रेस : 100 , BJP : 73 , BSP : 0 , RLD : 1 , निर्दलीय : 20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here