राज्य की कांग्रेस सरकार लगातार अपने मिशन बेहतर राजस्थान की तरफ बढ रही है राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर तबके के लिये कुछ न कुछ जनकल्याणकारी घोषणा की है बजट में भी आमजन के सर्वागीण विकास की तटकथा लिखी जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है
राजस्थान मे एेसे कई क्षेत्र है जहा काफी समय से महाविद्यालय खोलने की मांग की जा रही थी विस चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार शिक्षा व रोजगार के लिये हर वो कदम उठायेगी जो जरुरी है
इसी दिशा मे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25 महाविद्यालय तो 7 बालिका महाविद्यालय बजट के जवाब देने के दौरान घोषणा की है जो नई शिक्षा क्रांति की शुरुआत मानी जा सकती है
प्रदेश में 25 नये राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे। सीकर के लक्ष्मणगढ़ एवं पाटन, भरतपुर के वैर और उच्चैन, भीलवाड़ा के करेड़ा, जयपुर के विराटनगर, फागी, बस्सी एवं चाकसू, नागौर के परबतसर, चूरू के राजगढ़, बीकानेर के बज्जू तथा छत्तरगढ़, दौसा के सिकराय एवं बांदीकुई, अलवर के राजगढ़, बहरोड़ एवं भिवाड़ी, सवाई माधोपुर के बामनवास, बाड़मेर के धोरीमन्ना, जालोर के चितलवाना, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट, धौलपुर के सैपऊ, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ तथा करौली के मंडरायल में ये नए राजकीय महाविद्यालय खुलेंगे।