लोकसभा चुनावो के बाद लगातार हो रहे नगरपालिका, परिषद् व वार्ड के उपचुुनावो मे कांग्रेस को सफलता मिल रही है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस किस तरीके से अपने आपको फिर से स्थापित कर रही है
राजस्थान मे लोकसभा चुनावो मे तो कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पडा लेकिन उसके बाद जितने भी उपचुनाव हुए उन सभी मे कांग्रेस को जीत का स्वाद तो बीजेपी को हार का स्वाद चखना पडा है
आज एक बार फिर से कांग्रेस के लिये अच्छी खबर चुरु तारानगर से अा रही है जहा उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी राखी शर्मा को लगभग 80 वोटो से सफलता मिली है जो अपने आपमे एक शानदार हैं
इस परिणाम के बाद स्थानीय कांग्रेस जश्न मना रही है वही राज्य सरकार के किये कामो पर भी जनता ने मुहर लगाने का काम किया है अब देखने वाली बात है कि कांग्रेस की ये जीत का सफर कब तक लगातार चलेगा
आपको बता दे कि राज्य की गहलोत सरकार लगातार जनहितैषी कामो को अंजाम दे रही है जिसकी तारीफ विपक्ष भी कर रहा है गहलोत और पायलट की जोडी ने प्रदेश मे सुशासन स्थापित करने का काम किया है जिसका नतीजा इन उपचुनावो मे पार्टी को मिल रहा है
तारानगर मे मिली सफलता के बाद प्रदेश कांग्रेस के महासचिव वैभव गहलोत का कहना है कि अब कार्यकर्ताओ को पंचायत चुनाव और विधानसभा उपचुनावो की तैयारी मे लग जाना चाहिए कांग्रेस को अपने अपने बूथ पर मजबूत टीम तैयार करनी होगी तभी कांग्रेस को फिर से वो जीत मिलेगी जो इस विधानसभा चुुनाव मे मिली थी आपको बता दे कि कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव मे 99 सीटो पर जीत हासिल हुई थी जबकी बाद मे 1 सीट के उपचुनाव मे जीत होने के बाद पूर्ण बहुमत का आंकडा 100 सीटो का छू लिया था