छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता डॉक्टर रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह चिटफंड घोटाले में फंसते नजर आ रहे हैं। अंकियापुर की जिला कोर्ट ने अभिषेक सिंह और अन्य भाजपा नेताओं समेत कुल 20 लोगों के खिलाफ दायर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले पुलिस जांच करके रिपोर्ट पेश करे।
अभिषेक सिंह राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रह चुके हैं। लेकिन नई सरकार में चिटफंड मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
अभिषेक सिंह के खिलाफ परिवाद में आरोप लगाया गया है कि अभिषेक सिंह और अन्य लोगों ने चिटफंड कंपनी के संचालक मंडल में शामिल हैं। इन तमाम लोगों के खिलाफ याचिकाकर्ताओं ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है, साथ ही इनके खिलाफ निर्देश जारी करने की अपील की थी।
ज्ञानदास नाम के याचिकाकर्ता चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया में अभिकर्ता के तौर पर काम करते थे। उन्होंने खुद भी इस चिटफंड में पैसा लगाया था। लेकिन समय पूरा होने के बाद भी कंपनी ने उनका पैसा वापस नहीं किया, बाद में कंपनी ने अपना व्यापार खत्म कर दिया।
अपने पैसे चिटफंड कंपनी में डूबता देख ज्ञानदास ने सत्र न्यायाधीश बीपी वर्मा की कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था। जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह इस मामले की जल्द से जल्द जांच करके अपनी रिपोर्ट को पेश करे। बता दें कि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के अलावा राजनांदगाव के पूर्व मेयर नरेश डाकलिया, मधुसूदन यादव सहित 20 लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि ये लोग कंपनी के संचालन मंडल में शामिल थे और ये लोग कंपनी का प्रचार-प्रसार करते थे।