केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव जीते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मतदाताओं का आभार जताने पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं. आपने मुझे जो समर्थन दिया, वो अद्वितीय है. वायनाड के हर व्यक्ति के लिए मेरे घर के दरवाजे खुले हैं.
इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने केरल के निलंबर में एक जनसभा के दौरान कहा, ‘मौजूदा मोदी सरकार और नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैला रहे हैं. कांग्रेस जानती है कि नफरत से निपटने का एकमात्र रास्ता प्यार है. हम देश में कमजोरों को मोदी की नीतियों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं आपका प्रतिनिधित्व करने और बेहतर वायनाड बनाने के लिए तैयार हूं.’
राहुल गांधी ने मल्लापुरम में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं केरल का सांसद हूं. यह मेरी जिम्मेदारी है कि न सिर्फ वायनाड बल्कि पूरे केरल के नागरिकों से जुड़े मुद्दों को आवाज दूं. वायनाड के लोगों की आवाज सुनना और उनकी आवाज बनना मेरा कर्तव्य है. आप सभी के प्रेम और स्नेह का धन्यवाद, जो आपने मेरे लिए दिखाया.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि वह शुक्रवार से तीन दिन केरल में रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी भी अपनी विचारधारा पर अडिग है मतलब राहुल गांधी के लिये कैसी भी परिस्थिति हो वो प्यार स्नेह की राजनीति को नही छोडने वाले हैं
राहुल गांधी की प्यार की राजनीति आज भले ही जनता को पसंद नही आ रही हो लेकिन एक ऐसा दौर आयेगा जिसमे राहुल गांधी को यही प्यार और विनम्रता देश का प्रधानमंत्री बनायेगी