अलीगढ़ में मासूम बच्चे की हत्या को लेकर बीजेपी सरकार के मंत्री का शर्मनाक रवैया , मुस्कुराते हुए कहा हो जाती है ऐसी घटनाएं

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची ट्विंकल की जघन्य और बर्बरतापूर्ण हत्या मामले से पूरे देश में गुस्सा और उबाल है। पूरा देश इस घटना में शामिल रहे जाहिद और असलम को फांसी देने की मांग कर रहा है। ताकि अब दुबारा देश में इस तरह की घटना ना हो। उत्तर प्रदेश पुलिस मुस्तैदी से जांच में जुटी हुई है। पुलिस एक-एक तथ्य को ध्यान में रखकर इस प्रकिया को अंजाम दे रही है।

लेकिन यूपी सरकार के मंत्री जी अलीगढ़ की घटना पर हंसते हुए कह रहे हैं कि ‘इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं।’
यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से जब इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि, “देखिए ये घटनाएं हो जाती हैं। ऐसी घटनाओं के खिलाफ हम सख्ती से कार्रवाई करते हैं और यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में अपराध की संख्या काफी घटी है।”

शाही ने आगे कहा, “जहां कहीं भी छिटपुट घटना होती है, उनको कठोर दंड दिया जाता है। कुछ लोगों की मानसिकता का दुष्परिणाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here