
केंद्र सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और संसदीय कार्यराज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे दोनों नेता विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं।
केंद्र की भाजपा सरकार संसद के पहले सत्र में तीन तलाक पर रोक का बिल पास कराना चाहती है। भाजपा सरकार ने इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है।
इसी क्रम में केंद्र की भाजपा सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे।
संसद के पहले सत्र में 10 अध्यादेश को कानून में बदलने के योजना पर मोदी सरकार काम कर रही है. इससे पहले प्रह्लाद जोशी ने राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी।
इस लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 17 जून से हो रही है।
संसद के पहले सत्र में मोदी सरकार तीन तलाक पर रोक संबंधी अध्यादेश के अलावा भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) अध्यादेश, जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) अध्यादेश, आधार और अन्य कानून (संशोधन) अध्यादेश, कंपनी (संशोधन) अध्यादेश, होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) अध्यादेश, नयी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र अध्यादेश और केंद्रीय शैक्षिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) अध्यादेश को पास कराना चाहती है।