कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय मप्र दौरे पर है जिन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है खबर के मुताबिक कल पहले दिन राहुल गांधी ने करीब 9 लाख अलग अलग सभा करके अपना मध्यप्रदेश के प्रति विजन बतलाया
कल देर रात तक चले रोड शो मे जनता का जो उत्साह कांग्रेस अध्यक्ष के प्रति नजर आ रहा था वो वाकई मे ऐतिहासिक था मध्यप्रदेश शिवराज सिंह से परेशान हो चुका है आज मप्र की जनता बताती है कि इस सरकार ने सिर्फ घोषणाएं करने का काम किया है जनहित मे आज तक शिवराज सिंह काम नही कर पाये हैं
कल राहुल गांधी को रोड शो मे मिले समर्थन से भाजपा की बैचेनी तथा घबराहट बढती जा रही है अभी का माहौल देखकर लग रहा है शिवराज की विदाई लगभग तय है
राहुल गांधी ने अपने रोड शो के दौरान शिवराज सिंह को ” घोषणावीर ” करार डाला जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा इसके साथ साथ राहुल गांधी ने मोदी पर भी करारे प्रहार किये उन्होने बात को फिर से दोहराते हुए कहा कि सच्चाई को इस राज मे दबाया जा रहा है लेकिन सच किसी के कहने से दबता नही है ये सब जान चुके हैं कि चौकीदार ही चोर हैं
इस रोड शो के बाद राहुल जी की छवि भी आक्रामक हुई है और यकीनन रात के 10:30 बजे तक राहुल गांधी किसान तथा युवाओ की आवाज को बुलंद कर रहे थे, राहुल की वजह से ही मोदी की सच्चाई देश के सामने आयी हैं