शेखावटी सट्टा बाजार का दावा मंडावा से कांग्रेस की जीत तय

हरियाणा महाराष्ट्र में चुनावो के साथ साथ राजस्थान की दो सीटो पर भी उपचुनाव थे पूरे चुनाव में कांग्रेस ने जहा मुद्दो को तरजीह दी वही बीजेपी मोदी के नाम पर उपचुनावो मे भी जीत की उम्मीद को लेकर जनता से वोट मांगती रही

गौरतलब है कि मंडावा सीट पहले बीजेपी के पास थी लेकिन मतगणना से एक दिन पहले सट्टा बाजार ने अपने आंकडे जारी करके पहले ही कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर दी हैं आपको बता दे कि शेखावाटी सट्टा बाजार का एग्जिट पोल करीब 20 हजार वोटों से मान रहे कांग्रेस की जीत, कांग्रेस की रीटा के जीत के भाव 10 पैसे बताये जा रहे है इसका साफ मतलब हैं कि मंडावा से भाजपा लगभग साफ होने जा रही है इसके बाद कांग्रेस के पास 101 विधायक खुद के हो जायेगे जो बहुमत से एक सीट ज्यादा है मतलब अब राजस्थान कांग्रेस अकेले दम पर पूर्ण बहुमत से आगे निकल जायेगी

वही मंडावा के साथ खींवसर विधानसभा मे भी सट्टा बाजार के अनुसार कडी टक्कर बताई जा रही हैं हालांकि खींवसर सीट के लिये कोई आंकडा सट्टा बाजार जारी नही किया है लेकिन पलडा कांग्रेस का भारी बताया जा रहा है मतलब साफ है कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के लिये दिवाली पर अच्छी खबर आने वाली हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here