अनंतनाग में शहीद जवान के परिवार को कमलनाथ सरकार देगी 1 करोड़ रुपया , सरकारी नौकरी और आवास

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकवादी हमले में मध्य प्रदेश के देवास जिले के जवान संदीप यादव भी शहीद हो गए थे। अब मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वादा किया है कि शहीद संदीप यादव के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद के साथ-साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आवास मुहैया कराया जाएगा।

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद संदीप यादव के परिजन को एक करोड़ की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा, उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी और आवास भी दिया जाएगा।’
विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश को सीआरपीएफ के शहीद जवान संदीप यादव पर गर्व है। संदीप ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकियों का अदम्य साहस और बहादुरी के साथ मुकाबला किया। कमलनाथ ने कहा कि शहीद परिवार के साथ पूरी राज्य सरकार और प्रदेश की जनता है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकवादी हमले में संदीप यादव सहित सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गिराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here