विदेश से लौटते ही शीला दीक्षित के घर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी विदेश से छुट्टी मनाकर भारत वापस आ चुके हैं।

राहुल गांधी विदेश से वापस आते ही सुबह दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर गए।

साथ ही राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के पुत्र और कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित से भी उनके आवास पर मुलाकात किया।

दरअसल दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का जब निधन हुआ था तो राहुल गांधी विदेश दौरे पर थे जिस कारण वह शीला दीक्षित के अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे इसलिए उन्हें विदेश से लौटते ही सबसे पहले शीला दीक्षित को जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता के निधन के बाद राहुल गांधी ने उन्हें ट्वीट के जरिये श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में शीला दीक्षित को कांग्रेस की सबसे प्यारी बेटी बताया था।

माना जाता है कि राहुल गांधी पूर्व Cm शीला दीक्षित के काफी करीब थे , बचपन से ही शीला दीक्षित ने उन्हें ढेरो प्यार दिया था और राहुल भी उनका खूब सम्मान करते थे। राज्यपाल बनने के बाद सक्रिय राजनीति से दूरी बना चुकी शीला दीक्षित ने राहुल के कहने पर ही दिल्ली की अध्यक्ष का कमान संभालते हुए लोकसभा चुनाव भी लड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here