मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी BJP के विधायक कर सकते हैं कांग्रेस का समर्थन

कर्नाटक के सियासी संकट के बाद जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने अपना पाला बदला और अपनी  बागावत जाहिर कि उसके बाद बीजेपी के भी कई बागी विधायकों का पाला बदलने का सोच  रहे हैं।  पहले मध्य प्रदेश में दो बागी विधायको ने पाला बदला तो उसके बाद खबर आई कि कई विधायक भाजपा से मध्य प्रदेश में नाराज चल रहे हैं ऑड अब खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के भी कुछ भाजपा विधायक बगावत करके कांग्रेस खेमे में जा सकते हैं

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बड़ा बयान देते हुए  कहा है कि भाजपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कई विधायक कांग्रेस नेताओं के सम्पर्क में हैं।इन विषयों पर पार्टी के मुखिया से बात कर निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों के विधायकों की जरूरत नहीं है। लेकिन जो लोग सरकार के काम से प्रभावित होकर पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

बीजेपी ने कई राज्यो में कांग्रेस विधायक को अपने पाले में लाकर कांग्रेस को झटका दे चुकी है। लगता है जिस कारण कांग्रेस भी बीजेपी को झटका देने की सोच रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि नंदकुमार और ननकीराम जैसे वरिष्ठ नेता कांग्रेस के पक्ष में बयान दे रहे हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश में बुधवार को बीजपी के दो विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया।

जिसके बाद राजनीतिक खेमे में भूचाल आ गया है। कर्नाटक में सरकार गंवाने के बाद कांग्रेस ने एमपी में बीजेपी के दो विधायकों को अपने पक्ष में कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है।

छतीसगढ़ इस समय कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस को 2018 विधानसभा में 68 सीटें मिली थी। वहीं बीजेपी को महज 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

ऐसे में अगर बीजेपी विधायक कांग्रेस खेमे में जाते हैं तो प्रदेश की राजनीति में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here