जब यूपीए सरकार मनरेगा लेकर आयी थी तब बीजेपी नेताओ ने मजाक उडाने का काम किया था लेकिन कांग्रेस ने हमेशा दूरदर्शिता दिखाते हुए बडे फैसले लिये है मनरेगा भी यूपीए सरकार की बडी़ उपलब्धि रही है लेकिन सदन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनरेगा का विरोध किया था जिसका वीडियो कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था नरेंद्र मोदी अब यूटर्न लेते नजर आ रहे है अब मोदी ने मनरेगा के लिये अतिरिक्त बजट पास करने का फैसला लिया हैं जिसके बाद अब सवाल खडे होते है कि क्या नरेंद्र मोदी सिर्फ राजनैतिक विरोध के चलते सदन में मनरेगा का मजाक बना रहे थे?
इसी पर तंज कसते हुए शिल्पी सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि” जिस मनरेगा का बीजेपी मजाक उडा रही थी आज उसे सब स्वीकार रहे हैं कांग्रेस की नीतियों पर मोदी जी को चलना पड रहा है!
क्योकि कांग्रेस के पास विजन है और मोदी जी के पास सिर्फ और सिर्फ टेलीविजन”
चूंकि सही भी है क्योकि कांग्रेस की नीतियां पूरा विश्व अपनाता है लेकिन नरेंद्र मोदी की नीतियों को कुछ चुनिंदा मीडिया ” मोदी का मास्टर स्ट्रोक’ जैसे हैडलाइन देकर दिखाते है लेकिन उसमे सच्चाई कुछ नही होती, अब तक 6 सालो मे नरेंद्र मोदी के एक काम भी सही तरीके से पूरा नही हो पाया हैं।
नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का निर्णय लिया जो वो भी पूरी तरह से विफल साबित हुआ वही जीएसटी को थोपने का काम किया उसे भी जनता ने स्वीकार नही किया कुलमिलाकर हम कह सकते हैं मोदी के पास स्पष्ट कोई योजना नही रहती हैं।
इस ट्वीट के बाद अलग अलग तरह की ट्वीटर पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं शिल्पी सिंह के इस ट्वीट पर कई लोगो ने लाइक तथा रिट्वीट किये हैं शिल्पी सिंह के इस ट्वीट का मतलब है कि कांग्रेस के कामों का पहले तो बीजेपी नेता विरोध करते है लेकिन अंत मे उन्हे कांग्रेस के कामों को स्वीकार करना ही पडता है क्योकि कांग्रेस के पास विजन हैं।