शिल्पी सिंह का ट्वीट ”1000 बसों के नम्बर ढाई मिनट में चेक हो गए पुलवामा अटैक में शामिल कार की जांच अभी जारी है”

पिछले दो दिनो से योगी आदित्यनाथ राजनीति के चक्कर मे लाखो करोडो मजदूरो के साथ अन्याय कर रहे है योगी आदित्यनाथ एक तरह से मजदूर वर्ग पर अत्याचार कर रहे है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 1000 बसें चलाने का फैसला तो ले लिया लेकिन योगी आदित्यनाथ इसमे भी घटिया राजनीति करते नजर आ रहे हैं योगी आदित्यनाथ कभी बसों का विवरण मांग रहे है तो कभी बसों के चालकों के हेल्थ सर्टिफिकेट मतलब साफ है किसी भी तरह से योगी आदित्यनाथ को कांग्रेस जो मदद पहुचाना चाहती है उससे तकलीफ हैं।

इस मसले पर बेबाक लिखनी वाली शिल्पी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ” 1000 बसों के नम्बर ढाई मिनट में चेक हो गए…
पुलवामा अटैक में शामिल कार की जांच अभी जारी है”

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद नरेंद्र मोदी अभी तक किसी भी प्रकार की जांच कमेटी नही बैठायी है ना उन्होने ये जानने की कोशिश की है कि RDX लाया कौन? लेकिन जब आज प्रियंका गांधी मजदूरो की मदद करना चाहती है तब योगी आदित्यनाथ अपना अत्याचार पीडित शोषित वर्ग पर करते नजर आ रहे हैं।

इस पर राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ” इन बसों का किराया कांग्रेस खुद से दे रही है ये निजी बसे है सरकार की बसे नही है जो जहा चाहे वहा भेज दे योगी सरकार को सिर्फ मंजूरी देनी है बाकी हमने पूरी जिम्मेदारी से इन बसों की व्यवस्था की हैं राजस्थान सरकार अपने स्तर पर पूरी कोशिश मजदूरो के मदद की कर रही है लेकिन योगी सरकार इसमे भी राजनीति कर रही हैं”

आपको बताये कि शिल्पी सिंह के इस ट्वीट पर 3700 से अधिक लाइक व 1000 के आसपास रिट्वीट हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here